पंडित बाल कृष्ण शर्मा......ओह.......नाम से तो मैंने आपका परिचय करवाया ही नहीं। तनिक याद करिए....तपस्वनी और फ़कीर .....के वो पंडितजी।....जी बिलकुल सही जगह पहुंचे है आप।.....उनका पूरा नाम पंडित बाल कृष्ण शर्मा है।.......वृद्ध हो चले हैं।...उनकी बिटिया अंजलि बड़ी हो चली है।...गाँव के सरकारी स्कूल में पढ़ाती है।
बरसात अभी थमी है।.......मंदिर के बरामदे में पंडित जी बैठे हुए कहीं खोये खोये से दूर आसमान में देख रहे थे या कुछ सोच रहे थे।........लगता है कुछ पुरानी यादों ने फिर से करवट ली है।........
बाबा....लो चाय ले लो।
ला बिटिया।......
क्या सोच रहे हो बाबा।....
कुछ खास नहीं, बिटिया।........ याद है.... फ़कीर की।.....
.. बाबा.......सब कुछ याद है।
बिटिया वक़्त की सबसे ख़ास बात क्या है जानती है।.....
क्या......बाबा?
गुजर जाता है।.....अच्छा हो तब भी।....और बुरा हो तब भी।
हाँ।...बाबा। ये तो है।
एक बात और बिटिया।......ये वक़्त ही है जो अपने और पराये की पहचान भी करवा देता है। जब हम कामयाब होते हैं तब लोगों को पता चलता है की हम कौन हैं।..और जब हम असफल होते हैं तब हमको पता चलता है की हमारे दोस्त कौन हैं।.....
काफी वक़्त बीत चुका है।....बहुत कुछ बदल गया ...हालात बदले, इंसान बदले।.......कुछ इंसानों को हालत ने बदला , कुछ इंसानों ने हालातों को बदला......थोड़ा सा याद करने की कोशिश तो करो.......फकीर चला गया...आनंद ...यही नाम था न उसका......
क्या हुआ ....बाबा? आज अचानक फ़कीर बाबा की याद।......
हाँ।.....बिटिया ........आज राधा को देखा .....काफी समय बाद।........
उन्होंने तो मंदिर आना भी बंद कर दिया है बाबा।
कोई बात नहीं .....वो तो राधा है। तपस्वनी और फ़कीर................
ये क्या है तुम्हारे हाँथ में ......बाबा?.....ये तो डायरी लगती है।.....
हाँ बेटी।.......बिटिया।....थोड़ी सी चाय और डाल दे गिलास में ..........कुछ भारी पन सा है सर में ...
भूल जाना भी तो इक तरह कि नेमत है फ़राज़,
वरना इंसान को पागल न बना दें यादें
...................................................................................चलने दें
बरसात अभी थमी है।.......मंदिर के बरामदे में पंडित जी बैठे हुए कहीं खोये खोये से दूर आसमान में देख रहे थे या कुछ सोच रहे थे।........लगता है कुछ पुरानी यादों ने फिर से करवट ली है।........
बाबा....लो चाय ले लो।
ला बिटिया।......
क्या सोच रहे हो बाबा।....
कुछ खास नहीं, बिटिया।........ याद है.... फ़कीर की।.....
.. बाबा.......सब कुछ याद है।
बिटिया वक़्त की सबसे ख़ास बात क्या है जानती है।.....
क्या......बाबा?
गुजर जाता है।.....अच्छा हो तब भी।....और बुरा हो तब भी।
हाँ।...बाबा। ये तो है।
एक बात और बिटिया।......ये वक़्त ही है जो अपने और पराये की पहचान भी करवा देता है। जब हम कामयाब होते हैं तब लोगों को पता चलता है की हम कौन हैं।..और जब हम असफल होते हैं तब हमको पता चलता है की हमारे दोस्त कौन हैं।.....
काफी वक़्त बीत चुका है।....बहुत कुछ बदल गया ...हालात बदले, इंसान बदले।.......कुछ इंसानों को हालत ने बदला , कुछ इंसानों ने हालातों को बदला......थोड़ा सा याद करने की कोशिश तो करो.......फकीर चला गया...आनंद ...यही नाम था न उसका......
क्या हुआ ....बाबा? आज अचानक फ़कीर बाबा की याद।......
हाँ।.....बिटिया ........आज राधा को देखा .....काफी समय बाद।........
उन्होंने तो मंदिर आना भी बंद कर दिया है बाबा।
कोई बात नहीं .....वो तो राधा है। तपस्वनी और फ़कीर................
ये क्या है तुम्हारे हाँथ में ......बाबा?.....ये तो डायरी लगती है।.....
हाँ बेटी।.......बिटिया।....थोड़ी सी चाय और डाल दे गिलास में ..........कुछ भारी पन सा है सर में ...
भूल जाना भी तो इक तरह कि नेमत है फ़राज़,
वरना इंसान को पागल न बना दें यादें
...................................................................................चलने दें
No comments:
Post a Comment